*सरायकेला:टीएनए ऑनलाइन परीक्षा में सर्वर डाउन से शिक्षक रहे परेशान*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित एन.आर.डिस्ट्रिक्ट स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रशासनिक ब्लॉक में आयोजित टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) ऑनलाइन परीक्षा में करीब 26 शिक्षक सर्वर डाउन के कारण परेशान रहे।
परीक्षा केंद्र में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्र, राज्य कोऑर्डिनेटर राजकुमारी प्रधान भी पहुंचे एवं शिक्षकों की समस्या से रूबरू हुए। इनके द्वारा शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका थे। शिक्षकों को तिथिवार टीएनए परीक्षा में भाग लेने की सूचना पोर्टल के माध्यम से दी गई है। टीएनए परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगी। शिक्षकों की दक्षता का आंकलन हेतु आयोजित इस टीएनए परीक्षा में 24 अप्रैल को 28 शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए। ऑनलाइन टीएनए परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 2:00 तक चली।
परीक्षा केंद्र में बीपीओ सांत्वना जेना, बीआरपी उत्तम कुमार, एमआईसी राहुल निरीक्षण में सक्रिय दिखे। बताया गया कि सभी शिक्षकों को टीएनए परीक्षा देनी होगी।
Comments
Post a Comment