*जिला मुख्यालय सरायकेला में रहा रामनवमी का उल्लास*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में रामनवमी का उल्लास रहा।
सुबह से ही लोग श्री बजरंगबली की पूजा अर्चना में सक्रिय दिखे। यहां तक कि बजरंगबली की पूजा अर्चना कर लोगों ने अपने घरों के आंगन में बजरंगबली के झंडा लगाया। पुराना बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग पूजा अर्चना करने में सक्रिय दिखे।
अपराहन को रामनवमी आखड़ा जुलूस निकला। बजरंगबली मंदिर परिसर से निकली आखड़ा जुलूस में सत्यनारायण अग्रवाल, मनोज चौधरी, राधा कृष्ण कैवर्त, अशोक पंडित, बापी मुखर्जी आदि शामिल थे।
जुलूस में खिलाड़ियों ने मनमोहक खेल करतब दिखाया। इस दौरान जय श्री राम का नारा गूंज रहा था। जुलूस में मनमोहक झांकी भी देखने को मिला। जुलूस में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का भी सक्रियता रही।
दूसरी ओर पाठागार रोड महावीर बजरंग आखड़ा का भी रामनवमी जुलूस निकला। जुलूस में नगर परिक्रमा के दौरान खिलाड़ियों ने मनमोहक खेल करतब दिखाया। इस दौरान चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल रहा। महावीर बजरंग आखड़ा के लिपू मोहंती के नेतृत्व में भीम कर, दाशरथी परिच्छा, अशीत गुप्ता, दीपू महांती, सानो कवि, सोम कवि आदि सदस्य जुलूस में सक्रिय दिखे। जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।
Comments
Post a Comment