Open Challenge Carrom Tournament in Seraikella.

 *जिला मुख्यालय सरायकेला में हुई कैरम टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी हुनर, गालुडीह बना विजेता*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला थाना चौक के निकट यंग क्लब द्वारा आयोजित ओपेन चैलेंज कैरम टूर्नामेंट में पहुंचे विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ी, दिखायी अपनी खेल हुनर।

इससे पहले वरिष्ठ खिलाड़ी सह समाज सेवी जलेश कवि ने उक्त कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के बाद खेल शुरू हुई। टूर्नामेंट में भाग लेने ओड़िशा के बारीपदा, रायरंगपुर, चंपुआ, केंदुझर, झारखंड के सरायकेला कुचाई, चाईबासा, चक्रधरपुर, मझगांव, टाटानगर से खिलाड़ी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक 32 टीमों ने इसमें भाग लिया। देर रात को हुई फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। युगल फाइनल मैच गालूडीह बनाम सरायकेला के बीच हुआ। गालूडीह की टीम सरायकेला को हराकर विजेता बना। चाईबासा की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री जलेश कवि ने कहा कि खेल के माध्यम से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। आने वाले समय में सरायकेला में ओर बेहतर कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि आउटडोर गेम के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम (एसएफसी) खेल मैदान का ज्यादातर खेल एवं खिलाड़ियों के लिए उपयोग हो इसके लिए उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। मौके में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों का उन्होंने तारीफ की। तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों का भी उन्होंने उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को श्री जलेश कवि, गुड्डू सेन, रामाशीष गुप्ता के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम में आयोजन समिति के गोविंद नाग, दिनेश साहू, हेमंत, राहुल, राजकुमार सहित तमाम सदस्यों का सक्रियता रही।

Comments