*सरायकेला नगर में सीमांकन बोर्ड लगाने एवं सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने की उठी मांग*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड आंदोलनकारी सेनानी राजकिशोर लोहरा ने सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनल ऑफिस के सामने सरायकेला-टाटा मुख्य सड़क में सीमांकन बोर्ड लगाने की नगर प्रशासक से मांग की है।
राजकिशोर लोहरा ने इस संबंध में नगर प्रशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। श्री लोहरा ने बताया कि सीमांकन बोर्ड नगर पंचायत क्षेत्र में लगवाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि सीमांकन बोर्ड पिछले बारिश में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरायकेला छऊ को विश्व ख्याति प्राप्त है। सीमांकन बोर्ड में सांस्कृतिक पहचान को भी बढ़ावा दिया जाए।इस संबंध में ध्यान आकृष्ट किया गया है।
Comments
Post a Comment