*सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति हेतु जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने कसी कमर, आगे की रणनीति पर किया मंथन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (2013 एवं 2016) में सफल अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य (26001) के पदों पर नियुक्ति हेतु कमर कसते हुए जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित सिद्धू कान्हू पार्क में बैठक की और आगे की रणनीति पर किया मंथन।
बैठक में उपस्थित उक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हो रही है। उन्होंने कहा कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से न केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि संघर्षरत सरकारी सेवा हेतु बाधित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहायक आचार्य पदों पर नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में उक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, अर्जुन महतो, नीलमोहन उरांव, रंजीता कुजूर,देवाशीष प्रधान आदि जेटेट के सफल अभ्यार्थि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment