*सरायकेला खरसांवा जिला में चली पोषण पखवाड़ा अभियान में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कुकिंग कंपटीशन के उत्कृष्ट सहायिकाओं को किया पुरस्कृत*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: पोषण पखवाड़ा(8 अप्रैल से 22 अप्रैल) अभियान अंतर्गत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आत्मा भवन में कुकिंग कंपटीशन आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया एवं अपना कलात्मक हुनर दिखाया।
सहायिकाओं द्वारा बनाए गए पौष्टिक भोजन व्यंजन का प्रदर्शन भी हुई। यह कार्यक्रम तीन चरण में था। पहला पंचायत स्तर पर हुई। दूसरा प्रखंड स्तर पर हुई। एवं तीसरा जिला स्तर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली सहायिकाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
Comments
Post a Comment