*सरायकेला:राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट,जुटे कलाकार, पूरी हुई भैरव देव की पूजा रश्म*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट।
रविवार को खरकाई नदी तट पर स्थित भैरव पीठ स्थली में भैरव देव(जगत नर्तक)की पूजा रश्म पूरी हुई। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियती ने बताया कि राजकीय चैत्र पर्व भैरव पूजा से शुभारंभ हुई। उन्होंने उम्मीद जताया कि चैत्र पर्व छऊ महोत्सव में कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
इससे पहले प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण भैरव पीठ स्थली में भैरव देव की पूजा अर्चना में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो ने यजमान की भूमिका निभाई। कलाकार, कला प्रेमी सक्रिय दिखे। प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, सरायकेला नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन के अलावे कलाकार तपन पटनायक, ब्रजेंद्र पटनायक, मलय साहू, प्रदीप कवि, भोला महांती, गजा महांती, मनोरंजन साहू आदि कलाकार, कला प्रेमी भी उपस्थित थे।
बताते चलें कि उक्त भैरव पीठ स्थली छऊ नृत्य का प्राचीन प्रशिक्षण स्थल भी रहा। पूजा अर्चना के बाद यहां कलाकार, कला प्रेमियों ने छऊ नृत्य के अभ्यास के जरिए जगत नर्तक की आराधना की।
Comments
Post a Comment