ओड़िशा में आई तेज आंधी तूफान

 *ओड़िशा में आई तेज आंधी तूफान से जोड़ा में कई कच्चे मकान गिरे, नेताओं ने स्थिति का लिया जायजा, पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री कराया उपलब्ध*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: ओड़िशा के जोड़ा में आई तेज आंधी तूफान से कई कच्चा मकान गिरे। 

स्थिति का जायजा लेने जोड़ा विश्व हिंदू परिषद के जोड़ा नगर सचिव लुलु महापात्र, बीजेपी बूथ अध्यक्ष बापी दास गुप्ता, बीएचपी के वरिष्ठ सदस्य जोगा महापात्र के अलावे सांसद अनंत नायक के प्रतिनिधि आर.के.दास पहुंचे। और लोगों को आस्वस्थ किया कि आंधी बारिश आपदा से जितने भी घर क्षतिग्रस्त हुए और गिर गए हैं उन सभी का घर बनाए जाएंगे। 


इनके द्वारा जोड़ा वार्ड संख्या 9 अंतर्गत गोपी महांती, हाटिंग निवासी सुमित्रा सितारी के क्षतिग्रस्त घर की जायजा लिया गया। और मौके में पीड़ितों को तत्काल तिरपाल, खाद्य सामग्री इनके द्वारा उपलब्ध कराया गया।

Comments