*दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह में दिखा परिवार रूपी वृक्ष की जड़ को सम्मान देने की ललक*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में आयोजित दादा-दादी नाना-नानी सम्मान समारोह सह नवीन अभिभावक गोष्ठी में दिखा परिवार रूपी वृक्ष की जड़ को सम्मान देने की ललक।
इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में उक्त विद्यालय के विद्यार्थियों के दादा-दादी, नाना-नानी का भव्य स्वागत हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने इन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामनाथ आचार्य ने कहा कि विद्यालय में संस्कार, संस्कृति एवं सदाचार से संबंध होकर शिक्षा प्रदान किया जाता है।
प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि बिना दादा-दादी नाना-नानी के परिवार अपूर्ण होता है। परिवार रूपी वृक्ष की जड़ दादा-दादी,नाना-नानी है। उन्होंने नवीन अभिभावकों को विद्यालय की रूपरेखा की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो ने कहा कि जीवन में खुशियां लाना हमारा कर्तव्य है। खुशी हमें जीने की प्रेरणा प्रदान करती है। उप प्रधानाचार्य तुसार पति ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में सदस्य गुरु चरण महतो,सुदीप पटनायक के अलावे काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment