राज्य में बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने जारी किया आदेश

 *गर्मी से छात्र-छात्राएं परेशान, 26 से विद्यालय संचालन का समय होगा चेंज*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राज्य में बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में अगले आदेश तक के लिए 26 अप्रैल से विद्यालयों का समय होगा चेंज। 


इस संबंध में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है। सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा 24 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। आदेश के मुताबिक वर्ग केजी से वर्ग 8 तक कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 तक तथा वर्ग 9 से वर्ग 12 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक संचालित होगी।यह आदेश 26 अप्रैल के प्रभाव से लागू होगा। इधर आदेश का अनुपालन होने से पहले ही बढ़ते गर्मी से बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे हैं।

 जानकारी के मुताबिक सरायकेला स्थित के.भी.पी.एस प्लस टू उच्च विद्यालय के गौरी सुम्बरूई नामक दसवीं की छात्रा गर्मी से बेचैनी की हालत में उल्टी से परेशान हुई। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Comments