सरायकेला खरसावां डीसी को मिला पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड

 *आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया में  कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन के लिए पीएम ने डीसी रवि शंकर शुक्ला को किया सम्मानित*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन के लिए सिविल सेवा दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से उन्हें यह पुरस्कार मिला। सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग द्वारा क्रियान्वित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिला के गम्हरिया प्रखंड द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार का आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम नीति आयोग का ही पहल है। कार्यक्रम के तहत देश के 500  अविकसित प्रखंड में समग्र गुणवत्ता सुधार लाने को लेकर जनवरी 2023 को कार्यक्रम शुरू किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख संकेतकों की निगरानी के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक विकास में तेजी लाकर जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाना है। देश के चिन्हित आकांक्षी प्रखंडों में जिला के गम्हरिया प्रखंड का कार्य प्रदर्शन भी बेहतर रहा। जिसके लिए जिला के उपायुक्त को पीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।डीसी को मिले पुरस्कार से प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी से लेकर आम लोगों में भी खुशी का माहौल है।

Comments