सरायकेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 *शनिदेव भक्त मंडली की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित,53 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*

दीपक कुमार दारोघा

सरायकेला: सदर अस्पताल में श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान।


उक्त मंडली के अमिताभ मुखर्जी, मनोज चौधरी, अविनाश कवि, कृष्ण चंद्र राणा, विकास दारोघा, राजा राकेश, चित्रा पटनायक, विक्रम सिंह मोदक, नवीन चौधरी, प्रहलाद साहू, मंटू सिंह मोदक, शेखर शर्मा, मिलन बेरा, आयुष्मान गर्ग की सक्रियता रही।

Comments