सरायकेला: विश्व हिंदू परिषद ने किया आक्रोश प्रदर्शन

 *विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: विश्व हिंदू परिषद सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ जे.एन दास एवं जिला मंत्री उमाकांत महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवं महामहिम राष्ट्रपति को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि वक्फ  कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा, उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारंभ भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रहा है। विभिन्न बिंदुओं पर जिक्र करते हुए मांग किया गया है कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

Comments