*तीसरी बार आदिवासी हो महासभा का जिला अध्यक्ष बने गणेश गागराई, बैठक कर समाज के लोगों ने लिया निर्णय, विभिन्न बिंदुओं पर भी हुआ मंथन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित गायत्री होटल में हो समाज की विशेष बैठक राष्ट्रीय कोल सेना अध्यक्ष विष्णु बानरा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरायकेला खरसावां जिला में हो समाज का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मति से तीसरी बार गणेश गागराई को आदिवासी हो महासभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया।
मौके में हो महासभा के लोगों ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री गागराई का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उन्होंने संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही आदिवासी समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक एंबुलेंस की मांग की जाएगी। साथ ही सरायकेला टाउन में आदिवासी हो महासभा का भवन के लिए मांग की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इससे पहले बैठक में आदिवासी हो समाज की समस्या एवं इसका निदान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा में धर्मातरण को रोकना, अंतरजातिय विवाह को रोकना, मानकी मुंडा व्यवस्था मजबूत करना जैसे बिंदु भी शामिल थे।
बैठक में मानकी मुंडा संघ के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति के अध्यक्ष शंकर सोय, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के उपाध्यक्ष तारा मुनी बांदिया, सहित राउतू सामढ़, मदरू ओमोंग, पचाय सुरेन, जानो देवगम, अंतू पूर्ति,शुरू माई, सूम्मी माई पूर्ति, शिवनाथ सोय, सुरेश हेस्सा, धनेश्वर गागराई,जाम्बी हेस्सा,आदि की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment