सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व

 *राजकीय चैत्र पर्व में भारत की शास्त्रीय कला सरायकेला छऊ देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राजकीय चैत्र पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम (एसएफसी) में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह में शास्त्रीय कला सरायकेला छऊ नृत्य देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़। पर्यटन, कला-संस्कृति,खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित था।

चैत्र पर्व छऊ महोत्सव की समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्र से लोग यहां छऊ नृत्य देखने पहुंचे थे। उद्घाटन सत्र के बाद यात्राघट की संगीत आराधना हुई। और इसके साथ ही रंगमंच में देखने को मिला आरती नृत्य। कलाकारों ने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति की।

राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सहित कई स्थानीय संस्था एक ही रंगमंच में सरायकेला छऊ नृत्य प्रदर्शित किये। मेघदूत, राधा-कृष्ण, पताका, रात्रि सहित कई मनमोहक नृत्य देखने को मिला।  उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार, एडीसी जयवर्धन, डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित तमाम अतिथिगण छऊ नृत्य का आनंद लेने में मशगूल दिखे। 


आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महान्ती के नेतृत्व में सदस्यगण कार्यक्रम में सक्रिय दिखे। कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के जरिए देर रात तक दर्शकों की समां बांधे रखा। दर्शकों की अपार भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन  सक्रिय रही। 


इधर चैत्र पर्व का धार्मिक अनुष्ठान संपादन करने में भक्तागण जुटे रहे। देर रात के बाद भक्ताओं ने कालीका घट का रश्म पूरा किया। और इसके साथ ही रंगमंच में छऊ नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुई।

Comments