सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व का उल्लास

 *सरायकेला: छऊ महोत्सव में दिखा शास्त्रीय,लोक व पारंपरिक कलाओं का संगम*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सजी रंगमंच में दिखा शास्त्रीय, लोक व पारंपरिक कला का संगम।


एक ही रंगमंच में शास्त्रीय कला छऊ,मोहिनीअट्टम,ओडिसी, कथक नृत्य देखने को मिला।लोक कला भवई गुजराती नृत्य, मानभूम छऊ नृत्य , खरसांवा छऊ नृत्य, बिहू के अलावे संथाली, नागपुरी, माघे नृत्य भी एक ही रंगमंच में देखने को मिला।

इससे पहले जिला के अपर उपायुक्त जयवर्धन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके में पदाधिकारी, कलाकार, कला प्रेमी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र के बाद शुरू हुई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छिटपुट बारिश भी हुई। जिसमें कुछ समय कार्यक्रम बाधित हुई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी पहुंचे एवं कलाकारों का हौसला बढ़ाया। आखिर छिटपुट बारिश के बावजूद कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों का समां बांधे रखा।

 दूसरी ओर भक्ताओं ने धार्मिक अनुष्ठान गरियाभार रश्म भी पूरा किया। इस दौरान भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Comments