*जयंती पर याद किए गए डॉ भीमराव अंबेडकर, उपायुक्त ने भी किया श्रद्धा सुमन अर्पित*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर सरायकेला खरसावां जिला के स्कूल, कॉलेज सहित समाहरणालय में भी उन्हें याद किया गया।
समाहरणालय में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और कहा कि बाबासाहेब का पूरा जीवन ही प्रेरणा स्रोत है। सभी उनके आदर्श को आत्मसात करें।
इधर काशी साहू कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस इकाई द्वारा संयुक्त रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ बी.के सिन्हा ने कहा कि डॉ बी.आर अंबेडकर ने संप्रभु राष्ट्रीय के लिए संविधान तैयार किया। इससे पहले अतिथिगण, सहायक प्राध्यापक आनंद मिंज, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार सहित छात्र-छात्राओं ने डॉ भीमराव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
राजनगर के बड़ा कुनाबेड़ा स्थित रेनबो स्मार्ट स्कूल में भी डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया।
बताया गया कि मध्य प्रदेश के महू जिला में 1891 को भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। वह रामजी मालोजी सतपाल के 14वें पुत्र थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य साधन ज्योतिषी ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के कृतित्व को याद किया। शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो की बातें उन्होंने याद की और छात्र-छात्राओं को अंबेडकर की विचारों से अवगत कराया। इससे पहले शिक्षक-शिक्षिकाएं, अतिथिगण,अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Comments
Post a Comment