Festival of colours in seraikella .

 *सरायकेला: रंग उत्सव होली आस्था, भक्ति,उल्लास का छाप छोड़ गया*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: रंग उत्सव होली जिला मुख्यालय सरायकेला सहित गांवों में आस्था,भक्ति,उल्लास का छाप छोड़ गया।

होली उत्सव के दौरान गांव-गांव में लोग हरि नाम संकीर्तन में रमे रहे। यहां तक कि राजनगर के बानाटांगरानी आश्रम में विश्व कल्याण हेतु हुई गीता यज्ञ में भी भक्त श्रृद्धालुओं की भीड़ रही।

इधर जिला मुख्यालय सरायकेला में दोल यात्रा का उमंग रहा। भक्त श्रद्धालुओं ने झूला में राधा कृष्ण को लिए नगर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने भगवान राधा कृष्ण के प्रति आस्था जताया। लोग अवीर गुलाल लगाकर हरि भक्ति में रमे रहे।

होली के दौरान मुरूप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के युवा विद्यार्थीगण ने केमिकल रंग का बहिष्कार किया। पुस्तकालय अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक रंग उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा सावधानी ही बचाव है। प्राकृतिक रंग से होली खेले नहीं तो हर्बल गुलाल से काम चलाएं। शिबू प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक आदि युवा वर्ग जागरूकता मौके पर उपस्थित थे।

सड़क, टोला, मोहल्ला में रंग खेलने वाले हो या फिर गांव-गांव में हरि नाम संकीर्तन मंडली हो सभी अपनी-अपने धुन में मस्त रहे। प्रभु भक्ति के साथ अवीर गुलाल का झलक दिखा।

पांड्रा गांव में हुई हरि नाम संकीर्तन में भक्त श्रद्धालु हरि भक्ति में रमे रहे। 

होली के बाद हरि नाम संकीर्तन संपन्न हुई। और ग्रामीणों ने आपस में अवीर गुलाल लगाकर खुशियां बांटी। चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।





Comments