*चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया ओर मजबूती हेतु किया पहल, सरायकेला में राजनीतिक दलों के साथ बैठक 18 को*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: भारत के चुनाव आयोग ने कानूनी दायरे के भीतर चुनावी प्रक्रियाओं को ओर मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हेतु पहल शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक ईआरओ, डीईओ, या सीईओ स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों को जारी पत्र में आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्षों और पार्टी वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है।
निदेश के आलोक में सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा 18 मार्च को समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक होने वाली है।
Comments
Post a Comment