*सरायकेला: जिला युवा कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बढ़ाया हाथ, सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हुआ मंथन*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला युवा कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में परिषदन में कार्यकरिणी की बैठक हुई जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचा जाए इस पर मंथन हुई।
बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह उपस्थित थे।
बैठक में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी चर्चा हुई। और इसके लिए रणनीति भी बनी। बैठक के बाद सरायकेला खरसावां जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अगला कार्यरिणी बैठक अप्रैल महीना प्रथम सप्ताह में करना सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनी में भी आदिवासी मूलवासी बेरोजगारों को सरकार के गाइडलाइन अनुरूप रोजगार मिले। सरकारी योजना का लाभ समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस पर मंथन किया गया।
बैठक में कृष्णा बोईपाई, टीकू मोदी, विशाल होनहागा, सुकलाल होनहागा, बबलू सोरेन रुईदास चाकी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment