*उत्कल युवा एकता मंच के बैनर तले सरायकेला में चार दिवसीय ओड़िया नाटक हुआ शुभारंभ,दिवंगत कलाकारों के आश्रितों को मिला सम्मान*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: उत्कल युवा एकता मंच के बैनर तले बीती रात स्थानीय पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में चार दिवसीय ओड़िआ नाटक शुभारंभ हुआ।
नाटक मंचन से पूर्व अतिथियों ने रंगमंच का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के दौरान अभिनय कला के कई दिवंगत कलाकारों के आश्रितों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में रत्न प्रभादेवी, मिनोती देवी, मंदोदरी महांती शामिल थे।
अतिथियों के कर कमलों से इन्हें सम्मानित किया गया। मौके में अतिथि बोहड़ागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने कहा कि यदि ओड़िया भाषा संस्कृति को बचाना है तो अपनी संस्कृति के प्रति गर्व अनुभव करना प्रारंभ कर दे। मौके में अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह (मालखान सिंह) ने कहा कि भाषा संस्कृति खत्म हुई तो समाज देश विनाश की ओर चला जाता है। उन्होंने कहा सरायकेला की बहुत गौरवशाली इतिहास रहा। लोगों को समय के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। मौके में उन्होंने उत्कल युवा एकता मंच की प्रशंसा की।
राजकुमार आचार्य, रूपेश साहू ने मंच संचालन किया। अंत में मंच के अध्यक्ष गोलक बिहारी पति ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदीप चौधरी, अधिवक्ता के.पी दुबे, अधिवक्ता श्री हाजरा, श्री हेमंत कुमार साहू, श्री राजेश कुमार साहू, आदि अतिथि, दर्शकगण उद्घाटन सत्र में मौजूद थे।
उद्घाटन सत्र के बाद नाटक प्रारंभ हुई। *केते दुखो देबु दे रे कालिया* ओडिया नाटक देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही। स्थानीय कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय कला का प्रदर्शन के जरिए देर रात तक दर्शकों का समां बांधे रखा।
बताते चलें कि 30 मार्च को मां अन्नपूर्णा नाट्य अनुष्ठान द्वारा नाटक *लुहो रे लेखुछि नुआ कहाणि* का मंचन होगा। मार्च 31 को गणपति ओपेरा द्वारा प्रस्तुत नाटक *टोपे सिंदूरो आउ द्वि पोटो शंखा* का मंचन होगा। श्री जय मां पाऊड़ी नाट्य अनुष्ठान की ओर से *कली युगो तोते दुरू जुहारो* नामक नाटक का मंचन होगा।
Comments
Post a Comment