सरायकेला: स्वास्थ्य विभाग का साथिया सह आरोग्य दूत सम्मेलन

 *सरायकेला में आयोजित सम्मेलन में डीसी ने किशोर किशोरियों को दिए टिप्स, आरोग्य दूतों को मिला सम्मान*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मोटीवेटर की तरह किशोर किशोरियों को दिए टिप्स।

उन्होंने कहा मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रसन्न रहना सिखो। उन्होंने कहा कि किसी को मदद करने से भी खुशी मिलता है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य हित में सिगरेट, शराब नुकसानदेह होता है। इससे बचें। उन्होंने कहा मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हमें बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियां पोषण का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सिविल सर्जन अजय कुमार सिन्हा ने भी साथिया कार्यक्रम से जुड़े विषय पर प्रकाश डाला।

मौके में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की सहयोग से झारखंड के सभी विद्यालयों में जहां कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है, वहां कार्यक्रम संचालित है।

इससे पहले अतिथियों ने दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूली बच्चों के स्वागत गीत, नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

परिवर्तन उत्प्रेरक केंद्र से जुड़े समकक्ष शिक्षक साथिया (पियर एजुकेटर्स) सौम्या सिन्हा, कुश प्रमाणिक, पूर्णिमा ने अपने-अपने अनुभव का जिक्र किया और एसएसडेब्लूपी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में पियर एजुकेटर साथिया एवं आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में डीपीएम निर्मल दास, डीपीसी श्रीमती अर्चना तिग्गा सहित चिकित्सक, कर्मचारी  कार्यक्रम में सक्रिय दिखे।



Comments