*रामनवमी व ईद को लेकर सरायकेला में शांति समिति की हुई बैठक, पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की हुई बात*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: ईद, सरहुल एवं रामनवमी में पर्व के अवसर पर शांति, विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरायकेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैईयां ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली काट दी जाएगी। रूट में सीसीटीवी लगाने की बात भी हो रही है। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप है सब पर निगरानी रखी जाएगी।
इससे पहले थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आखड़ा के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बातें रखी। अधिवक्ता जलेश कवि ने जुलूस के दौरान पानी टैंकर व मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
मौके में ईद को लेकर चर्चा हुई। अंजुमन इस्लामिया कमिटी के सचिव जहांगीर आलम ने बताया कि 31 मार्च को चांद दिखने पर ईद होगा। ईद शांति सोहार्दपूर्ण मनाया जाएगा। खलील अहमद ने राजबांध में ईद के रोज पानी टैंकर की व्यवस्था के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
बैठक में सरहुल के बारे में भी चर्चा हुई।
बैठक में बीडीओ यस्मिता सिंह, सीओ भोला शंकर महतो संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सरायकेला अंचल पुलिस निरीक्षक श्री पासवान सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी भी सक्रिय दिखे।
उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा आगामी ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में हर संभव सहयोग की बात कही गई।
बैठक में सत्यनारायण अग्रवाल, सुशील पोद्दार, बापी मुखर्जी, सुदीप पटनायक, शंभू नाथ अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, भोला महांती, शंभू आचार्य, शेख मुस्ताक, संजय चौधरी, एमडी तबरेज, गणेश गागराई, छोटेलाल साहू, ललित चौधरी, रविंद्र मंडल (कोलाबिरा) आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment