*सरायकेला:सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: होली को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट यहां तक कि सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं।
बैठक में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में 13 से 15 मार्च तक के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्र तथा मुख्य चौक चौराहा पर पुलिस/ पदाधिकारी की तैनाती रखें।
Comments
Post a Comment