सरायकेला में कैरम टूर्नामेंट की लहर

 *युवाओं में दिखा कैरम खेल के प्रति जुनून, टूर्नामेंट के विजेता उपविजेता को जलेश कवि ने किया सम्मानित*

*दीपक कुमार दारोघा*



सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में इन दिनों युवाओं में कैरम खेल के प्रति दिखा जुनून, जगह-जगह टूर्नामेंट हो रही है, यहां तक कि के.भी.पी.एस.डी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के निकट स्थानीय कैरम क्लब द्वारा सात दिवसीय सिंगल कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसके फाइनल मैच में अभिषेक सिंहदेव को हराकर शहजाद आलम बना विजेता।


आयोजित उक्त सात दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी जलेश कवि के द्वारा विजेता, उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति तथा युवा खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरायकेला में खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए समाज को संगठित करने की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले इश्तियाक अहमद को भी सम्मानित किया। इसके अलावे उभरते खिलाड़ियों को भी इनके कर कमलों से सम्मानित किया गया।


बताते चलें कि प्रतियोगिता 15 फरवरी को प्रारंभ हुई थी। इसमे 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान सेमी फाइनल मैच में अभिषेक सिंहदेव ने राजेश साहू को हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में शहजाद ने इश्तियाक को हराकर फाइनल मैच में स्थान हासिल की। फाइनल मैच अभिषेक बनाम शहजाद के बीच हुई। प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा। खेल प्रेमी, दर्शकों ने इनके खेलों का भरपूर आनंद उठाया। 

 
 पुरस्कार वितरण समारोह में उक्त क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता सुदीप षड़ंगी, सनत बासा, चैतन मंडल, बुधे, पिंकू बासा, संजय साथुआ, बिट्टू बासा सहित तमाम सदस्यगण, खिलाड़ी, खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Comments