RRLRD review meeting in seraikella.

 *सरायकेला:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का अपर उपायुक्त ने किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित।

बैठक के दौरान अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन ने दिशा की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा उठाए गए मुद्दों के अनुपालन का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने अंचलवार दाखिल खारिज, म्यूटेशन, पीएम किसान ईकेवाईसी, मानकी/ मुंडा/डाकुआ/ ग्राम प्रधान के सम्मान राशि भुगतान तथा परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामले समेत विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामले के निराकरण हेतु सभी सीओ को अंचल एवं हल्का स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी श्री जयवर्धन कुमार ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित समीक्षा करें तथा सुनिश्चित करें कि अनावश्यक रैयत/ लाभुकों को कार्यालय का चक्कर लगाना ना पड़े। उन्होंने मानकी/मुंडा/ डाकुआ/ ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि का भुगतान करने का निर्देश दिए। जाति,आय, आवासीय सर्टिफिकेट संबंधित लंबित मामलों का नियम अनुसार निराकरण करने तथा विभिन्न योजना अंतर्गत सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिए।

बैठक में सहायक अपर समाहर्ता श्री कुमार रजत, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, के अलावे सभी अंचलाधिकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।

Comments