MEETING OF DISHA

 

सरायकेला:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जिला में संचालित योजनाओं का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*


दीपक कुमार दारोघा


सरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित।


बैठक में  विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा हुई। बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री संजय सेठ ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को 

आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन सहित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि दिशा की बैठक में जो निर्णय होता उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है। प्रयास रहेगा कि दिशा की महत्वपूर्ण बैठक हर तीन महीने में होगी।


बैठक में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, खरसांवा विधायक दशरथ गागराई, ईचागड़ विधायक सविता महतो, सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments