Mahashivratri in seraikella.

 *सरायकेला: लोगों ने शिव के प्रति जताया आस्था, रही देवालयों में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़, पूरी हुई शिव-पार्वती की विवाह रश्म, भक्ति उल्लास का रहा माहौल*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: महाशिवरात्रि में जिला मुख्यालय सरायकेला में शिव भक्ति व उल्लास का माहौल रहा।

तड़के सुबह से ही लोगों का रुख देवालय की ओर रहा। सुबह से ही कुदरसाई शिव मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने यहां उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की,जलार्पण किया एवं भगवान शिव के प्रति आस्था जताया। खरकाई नदी तट पर स्थित भैरव पीठ स्थली, गुदडी बाजार में स्थित शिव मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित भैरव मंदिर में भी भक्त श्रद्धालु पहुंचे, पूजा अर्चना की एवं जगत नर्तक के प्रति आस्था जताया। 

दिन भर भक्त श्रद्धालुओं का रुख देवालयों की ओर रहा। रात को खरकाई नदी तट पर स्थित माजणा घाट शिव मंदिर सहित आसपास के शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक की रश्म भी हुई। भक्तगण शिव भक्ति में लीन रहे।

इधर शाम को पुराना बस स्टैंड स्थित भैरव मंदिर में शिव की बारात निकली। इस दौरान शिव की बारात नगर परिक्रमा के क्रम में कवि टोला पहुंची और कुछ समय रुकी। 


मौके में समाजसेवी जलेश कवि ने बताया कि यहां भगवान शिव के बारातियों को जलपान कराने की परंपरा है जिसे पूरा किया गया। यहां से शिव की बारात आगे बढ़ी। और विभिन्न चौक चौराहे होते हुए मलिक बांध के निकट स्थित श्री चंद्रशेखर मंदिर पहुंची। इस दौरान शिव बारात में शामिल भक्त श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ थीरकते नजर आए। मौके में पंडित विजय कर के नेतृत्व में भगवान शिव व उनके बारात को स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सुशांत महापात्र, भोला मोहंती, सुमित महापात्र आदि शामिल थे। यहां शिव-पार्वती की विवाह रश्म पूरी हुई।

इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन सक्रिय रही। चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

बताते चलें कि सरायकेला प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह (महाली मुरूप) में भी शिव की बारात निकली। गांव स्थित शिव मंदिर में भी दिन भर भक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उपासना पूर्वक यहां भक्त श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गांव के सार्वजनिक शिव पूजा व मंदिर समिति के तत्वाधान में शाम को शिव की बारात निकली। रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ की लोगों ने आरती की। इस दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव के नारा से गूंज रहा था। मंदिर परिसर में बनाए गए मंडप में शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।

मधुसूदन मंडल,अशोक महतो, हेमसागर प्रधान सहित भक्त श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। गांव के सार्वजनिक शिव पूजा व मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य सुनील कुमार ने बताया कि भक्त श्रद्धालु शिव आस्था में डूबे रहे। भक्ति उल्लास का माहौल रहा।







Comments